अमृतकाल में अपार अवसरों का लाभ उठाएं युवा, राष्ट्रनिर्माण में दें योगदान: अनुराग ठाकुर

मंडी, 15 नवंबर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा में डीएवी गरयोह के पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर के साथ धर्मपुर से वरिष्ठ भाजपा नेता रजत ठाकुर व नरेंद्र अत्री भी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और हमने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प इस संकल्प की सिद्धि में आप छात्रों का योगदान आवश्यक है। हमारे पूर्वजों ने देश के निर्माण के लिए देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दिया, आज हमें अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना है। आज दुनिया देख रही है कि इन दस सालों में भारत में ऊर्जा और उत्साह से भरा एक सकारात्मक माहौल बदल चुका है । 2014 से लेकर 2025 के बीच भारत में जो कुछ एतिहासिक परिवर्तन हुए वह 2047 में विकसित भारत का नीव रख रहा है । खासकर यदि मैं युवाओं, छात्रों और देश के शैक्षणिक संस्थानों की बात करूं तो एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। हमारे छात्र बौद्धिक और सांस्कृतिक रूप से जागृत हो चले हैं हमारे युवा देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं । हमारे युवा ज्ञान, विज्ञान, कल्याण, योगदान और अध्यात्म इन पञ्च तत्वों की बातें करते हैं। उन्हें राष्ट्र और समाज के प्रति अपने दायित्व का बोध है।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा युवा साथी अमृतकाल में अपार अवसरों का लाभ उठाएं और विकसित भारत निर्माण व राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दें। आज का यह दिन छात्रों के परिश्रम और समर्पण का प्रतिफल होता है। यह पुरस्कार वितरण समारोह केवल समारोह नहीं है बल्कि छात्रों की उपलब्धियों और क्षमताओं का उत्सव है। आप यहां से अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आप आगे चलकर नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बने, दुनिया में आपकी पहचान बने आप सभी को इस दिशा में काम करना चाहिए। आज का भारत तेजी से बुलंदियों को छू रहा है तथा विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। भारत के लिए अमृतकाल के अगले 25 वर्ष बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इसमें युवाओं के लिए अपार अवसर हैं। हमारे युवा इन अवसरों का लाभ उठाकर आगे बढ़ें और राष्ट्रनिर्माण में भी अपना हरसंभव योगदान दें। आईआईआईटी ऊना में वर्षों के अध्ययन और परिश्रम से आपने जो योग्यता, ज्ञान और अनुभव प्राप्त किया है, वह 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के हमारे सामूहिक स्वप्न में एक बहुमूल्य योगदान होगा।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारा राष्ट्र एक स्वर्णिम युग से गुज़र रहा है और आप उभरते भारत की स्वर्णिम पीढ़ी हैं। आप युव खुद को भाग्यशाली मान सकते हैं कि आप ऐसे समय में डिग्री प्राप्त कर रहे हैं, जब भारत अपने स्वर्णिम युग में प्रवेश कर चुका है, जहाँ अवसरों और संसाधनों की कोई कमी नहीं है। ये 2047 तक भारत को विकसित बनाने की हमारी तैयारी के स्तर और आधार हैं। आप, स्वर्णिम पीढ़ी पर अब विकसित भारत के सपने को हकीकत में बदलने की ज़िम्मेदारी है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप यह दृढ़ संकल्प लें कि आप अपना ज्ञान, नेतृत्व और संसाधन राष्ट्र की सेवा में समर्पित करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर