मनरेगा का अलग खाता क्यों नहीं खोल रही है सुक्खू सरकार : जयराम ठाकुर
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

मंडी, 17 जून (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर थुनाग मंडल द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प सभा में शामिल हुए और वह उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में अभूतपूर्व विकास की ओर कदम बढ़ाए हैं। चाहे वह डिजिटल इंडिया हो, आत्मनिर्भर भारत अभियान, जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन या विश्व मंच पर भारत की मजबूत पहचान, हर क्षेत्र में देश ने नई ऊंचाइयां छुई हैं। ग्रामीण से शहरी भारत तक बुनियादी ढांचे का विस्तार, आर्थिक सुधार, सैन्य सशक्तिकरण और आम जनता के लिए कल्याणकारी योजनाओं ने देश को नई दिशा दी है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की मंशा केंद्र द्वारा चलाई गई योजनाओं को लेकर ठीक नहीं है। इसीलिए केंद्र सरकार द्वारा बार-बार पत्र लिखकर आग्रह किए जाने के बाद भी विभिन्न योजनाओं के लिए सरकार केंद्र द्वारा प्रायोजित अलग-अलग खाता नहीं खोल रही है। जिसकी वजह से केंद्र की योजनाओं का क्रियान्वयन ढंग से नहीं हो पा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को बिना किसी रोक–टोक चलाने के उद्देश्य से हर विभाग के लिए एसएनए–स्पर्श से जोड़ने की योजना बनाई है। इसके लिए केंद्र सरकार हर योजना के लिए पचास करोड़ का आर्थिक सहयोग भी दे रही है।
उन्हाेने कहा कि दिसम्बर में लिखे गए पत्र के बाद भी 28 योजनाओं में से 16 योजनाओं के लिए न तो सरकार द्वारा अलग से खाता खोला गया और नहीं उन्हें एसएनए- स्पर्श योजना से जोड़ा गया। प्रदेशवासियों के समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार भरपूर सहयोग दे रही है लेकिन सुक्खू सरकार एक भी कदम बढ़ाने को तैयार नहीं है। सरकार के इस रवैए की वजह से न सिर्फ प्रदेश में हजारों करोड़ों की योजनाएं प्रभावित हो रही हैं बल्कि आधारभूत ढांचे का विकास और प्रदेशवासियों को मिलने वाले रोजगार पर भी संकट खड़ा हो रहा है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ही केंद्र से आ रहे बजट में रोड़ा अटकाते हैं। केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बजट के निर्धारित मानक भी पूरा नहीं करते हैं। अपनी नाकामी की तरफ देखने के बजाय सरकार किसी न किसी बहाने से केंद्र को कोसना शुरू कर देते हैं। केंद्र पर आरोप लगाने के अलावा सरकार के पास और कोई काम नहीं है। मिनटों में खुलने वाले खाते को हिमाचल प्रदेश सरकार छ: महीनें में क्यों नहीं खुलवा पाई, सरकार को इसका जवाब प्रदेश के लोगों को देना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा