झज्जर : पूर्व सैनिकों ने बजट को बताया ठीक, मांगी अतिरिक्त सुविधाएं

झज्जर, 17 मार्च (हि.स.)। पूर्व सैनिक संगठन बहादुरगढ़ ने सोमवार को राज्य विधानसभा में पेश बजट में सैनिकों व अर्ध सैनिकों के कल्याण के लिए किए गए प्रावधानों का स्वागत किया है, साथ ही सरकार से कुछ और सुविधाएं उपलब्ध कराने की मां की है।सोमवार को बहादुरगढ़ स्थित पूर्व सैनिक संगठन के कार्यालय में पूर्व सैनिकों ने राज्य बजट में सैनिकों का अर्थ सैनिकों की बधाई के लिए किए गए प्रावधानों को लेकर चर्चा की। संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास शिकार ने कहा कि भारतीय सेना एवं अर्ध सैनिक बलों के भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार प्रदान करने के उ‌द्देश्य से हरियाणा कौशल रोजगार निगम में उप पोर्टल का प्रावधान करने की योजना स्वागत योग्य है।इससे इच्छुक भूतपूर्वक सैनिकों को सरकारी तथा निजी क्षेत्रों में सुरक्षा सेवा कार्यों को प्रदान करने में सहायता मिलेगी।चरखी दादरी, हिसार और यमुनानगर में सेना में भर्ती की तैयारी के लिए 'सशस्त्र बल तैयारी संस्थान' की स्थापना से युवाओं को बहुत फायदा होगा। बजट में की गई घोषणा के अनुसार इन संस्थानों के लिए प्रतिवर्ष 1000 छात्रों के प्रशिक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार के बजट में शहीद सैनिक व अर्ध सैनिक बलों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू करने का प्रस्ताव है। कक्षा छठी से 12वीं में पढ़ रहे बच्चों को प्रति वर्ष 60,000 रुपये, डिप्लोमा या स्नातक स्तर में प्रति वर्ष 72,000 रुपये व स्नातकोत्तर स्तर में प्रति वर्ष 96,000 रुपये दिये जाएंगे। इसे खासतौर पर सामान्य सैनिक परिवारों को मदद मिलेगी।

सैनिक व अर्धसैनिकों के लिए एक समर्पित हैल्प लाइन शुरू करने के प्रस्ताव की भी प्रशंसा की गई। 'वीर उड़ान योजना की शुरुआत करने के बारे में भी बताया गया।

इस योजना के तहत 2000 पूर्व सैनिकों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। सफल प्रशिक्षण कौशल प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेने पर 50 हजार रूपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी। बैठक में मेजर धर्मवीर ने रेवाड़ी में सैनिक संग्रहालय बनाने के प्रस्ताव को भी सैनिकों के लिए हितकारी बताया। सैनिक और अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग के लिए वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमान 115.65 करोड़ रुपये को 17.1% से बढाकर वर्ष 2025-26 में 135.41 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव की भी पूर्व सैनिकों ने सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर