जयपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे द्वारा परीक्षार्थियों व यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा-सीकर-कोटा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09801 कोटा-सीकर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 23 अक्टूबर को कोटा से 9.45 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रातः चार बजे सीकर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09802 सीकर-कोटा परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 24 अक्टूबर को सीकर से 6.20 बजे रवाना होकर 1.50 बजे कोटा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, ढेहर का बालाजी, चौमू सामोद व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में एक फर्स्ट मय सैकेण्ड एसी, दाे सैकेण्ड एसी, एक थर्ड एसी इकोनोमी, पांच थर्ड एसी, सात द्वितीय शयनयान, चार द्वितीय साधारण श्रेणी, एक पॉवर कार व एक गार्ड श्रेणी के डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित