आबकारी विभाग में 27,308 दुकानों की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण, प्रोसेसिंग फीस के रूप में मिले 2262.26 करोड़
- Admin Admin
- Feb 28, 2025

लखनऊ, 28 फरवरी (हि.स.)। आबकरी नीति 2025—26 के लिए उत्तर प्रदेश में कुल 27,308 दुकानों की ई—लाटरी के आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार को तय समय पर पूर्ण हुई। आबकारी विभाग को ई—लाटरी के आवेदन प्रक्रिया से 2262.26 करोड़ रूपये धनराशि प्रोसेसिंग फीस के रूप में प्राप्त हुई। देशी मदिरा, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, भांग की दुकानों की ई—लाटरी में कुल 4,14,676 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने बताया कि आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की समस्त 27,308 दुकानों की ई-लाटरी हेतु पंजीकरण 14 फरवरी 2025 से शुरू हुआ और 28 फरवरी की सायंकाल पांच बजे समाप्त हुआ। पोर्टल https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ पर हुए आवेदनों के बाद ई-लाटरी आगामी छह मार्च 2025 को खोली जाएगी। पारदर्शी रूप से अनुज्ञापियों का चयन आनलाइन पोर्टल के माध्यम से होगा। चयनित अनुज्ञापियों को वर्ष 2026-27 में नवीनीकरण का विकल्प भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र