पीएम मोदी के आगमन को लेकर फारबिसगंज बजरंग दल में उत्साह, जुटेंगे कार्यकर्ता
- Admin Admin
- Sep 14, 2025
फारबिसगंज/अररिया, 14 सितंबर (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को पूर्णिया के शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजपा और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। इसी क्रम में, रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज के सुल्तान पोखर स्थित शिव मंदिर में एक बैठक की, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने का आह्वान किया गया।
बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा सीमांचल को दी जाने वाली संभावित सौगातों पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को बताया गया कि पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट को चालू करने, अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन, जोगबनी से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस, दक्षिण भारत के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस, और न्यू जलपाईगुड़ी से अररिया होते हुए नरकटियागंज ट्रेन जैसी कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। बैठक को संबोधित करते हुए मनोज सोनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलना भारत के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत का नाम पूरे विश्व में सम्मान के साथ लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के विचारों को सुनने के लिए बजरंग दल की टीम अररिया के सभी क्षेत्रों से पूर्णिया जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar



