सार्वजनिक निर्माण विभाग का अधिशासी अभियंता पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की (इंटेलिजेंस) टीम कोटा ने सोमवार रात को कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग बारां के अधिशासी अभियंता अजय सिंह को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी टीम कोटा को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके द्वारा किये गए सड़क चौडाईकरण एवं पुलिया निर्माण के कार्य के पेंण्डिग बिलों को पास करने की एवज में अधिशाषी अभियंता अजय सिंह की ओर से 20 लाख रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी कोटा के विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते अधिशाषी अभियंता अजय सिंह को पांच लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर