हिसार : पॉलिटेक्निक कॉलेज में ‘एआई टूल्स और इन-डिमांड आईटी स्किल्स’ पर सेमिनार आयोजित
- Admin Admin
- May 07, 2025

हिसार, 7 मई (हि.स.)। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग में
‘एआई टूल्स और इन-डिमांड आईटी स्किल्स’ विषय पर एक सेमिनार-कम-वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम
का आयोजन आईईसीएस कंप्यूटर एजुकेशन के सहयोग से किया गया, जिसमें कंप्यूटर साइंस के
विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के आधुनिक टूल्स और वर्तमान समय में
मांग में चल रही आईटी स्किल्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर आईईसीएस की ओर से विनेश नागपाल ने बुधवार काे विद्यार्थियों को इन-डिमांड स्किल्स
की अहमियत समझाई और उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने
विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सही दिशा और कौशल के साथ आज का युवा एक
उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ सकता है। इसके साथ-साथ आईईसीएस की ओर से रजत नागपाल ने विद्यार्थियों
को एआई टूल्स की प्रैक्टिकल जानकारी दी और बताया कि आने वाले समय में एआई के बिना नौकरी
प्राप्त करना मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे कम से कम
एक स्किल अवश्य सीखें ताकि वे एक बेहतर नौकरी के योग्य बन सकें। कंप्यूटर साइंस विभाग
के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. अजीत कुमार ने आईईसीएस टीम का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों
को उनके सुनहरे भविष्य के लिए प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर