उदयपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है। यह विचार जनजातीय क्षेत्रीय विकास केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने व्यक्त किए। वे केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वारा पीएम श्री राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित विकसित भारत@2047 मल्टी मीडिया प्रदर्शनी के दूसरे दिन उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री खराड़ी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री निरंतर प्रयासरत हैं कि भारत विकसित राष्ट्र बने। उन्होंने कहा कि जब तक गरीब और अमीर के बीच की खाई कम नहीं होगी और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुँचेगा, देश का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। उन्होंने भारत की विश्व शांति में भूमिका को भी रेखांकित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण के विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के लिए के योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन उनकी जानकारी लोगों तक न पहुंचने के कारण वे लाभ से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने प्रदर्शनी देखने आए लोगों से अपील की कि वे योजनाओं की जानकारी जरूरतमंदों तक पहुंचाएं, ताकि वे भी लाभान्वित हो सकें और देश के विकास में भागीदार बन सकें।
अतिरिक्त जिलाधिकारी (शहर) बर सिंह ने कहा कि शासन विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विज्ञान, तकनीकी, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा और पेयजल सहित अन्य क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश को आर्थिक रूप से सशक्त और विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
प्रदर्शनी के दौरान सुकन्या योजना सहित डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी राहुल सोनी ने दी, जबकि पंजाब नेशनल बैंक की योजनाओं के बारे में वृषभ सिंह ने जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन फूल सिंह गहलोत ने किया।
प्रदर्शनी में चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, कृषि, सामाजिक न्याय, नगर निगम और डाक विभाग सहित कई सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए। आधार कार्ड में संशोधन की सुविधा भी यहां उपलब्ध कराई गई है।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि यह प्रदर्शनी 24 जनवरी, 2025 तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक निःशुल्क खुली रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता