फरीदाबाद : करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी में चार आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
फरीदाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि साइबर थाना एनआईटी में ग्रीनफील्ड कॉलोनी फरीदाबाद निवासी एक महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह फेसबुक पर सर्फिंग कर रही थी, जिस पर शेयर ट्रेडिंग सीखने का विज्ञापन देखा जैसे ही शिकायतकर्ता ने विज्ञापन पर क्लिक किया वह एक वाट्सअप ग्रुप में जुड़ गई। ग्रुप में जुडऩे के बाद अलग-अलग वाट्सअप नंबर से उसके पास शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए कॉल आने लगे तथा उसे शेयर मार्केट व आईपीओ में पैसा निवेश करने को कहा जिसके बाद शिकायतकर्ता ने अलग अलग ट्रांजेक्शन के जरिए कुल एक करोड़ 40 लाख 60 हजार रुपए निवेश किए तथा जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने चाहे तो नहीं निकाल पाई। जिस संबंध में साइबर थाना एनआईटी में ठगी की धाराओ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिन कुमार निवासी रायपुर, ओम निवासी इंदौर, लुपेश साह निवासी सिमरन सिटी, रायपुर व मेहुल निवासी रायपुर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लुपेश मामले में खाताधारक है जिसने अपना खाता अपने साथी ओम और मेहुल को दिया था, जिन्होंने इस खाता को आगे सचिन को दे दिया था। लुपेश के खाता में ठगी के 3.5 लाख रूपये आये थे। आरोपी ओम व मेहुल भाई है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर आरोपियों न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



