एफडीडीआई चंडीगढ़ ने सेना के जूनियर कामिसंड अफसरों के लिये शुरू किया प्रशिक्षण कोर्स
- Sunny Kumar Kumar
- Apr 19, 2025

FDDI ने सेना के शुरू किया प्रशिक्षण कोर्स FDDI चंडीगढ़ का सेना के लिए विशेष सर्टिफिकेट कोर्स 21 अप्रैल से शुरू
चंडीगढ़/बनूड फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट बनूर में 21 अप्रैल से डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ रीसैटलमेंट के साथ हुए साझेदारी के तहत विशेष सर्टिफिकेट कोर्स फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग एंड रिटेल का शुभारंभ होगा। यह विशेष पाठ्यक्रम रक्षा क्षेत्र के उन कर्मचारियों के लिए डिजाइन किया गया है, जो सेना से जल्द ही सेवा निवृत्त होने वाले हैं। जिससे वे फुटवियर उद्योग में बढ़ते रोजगार के अवसरों को देखते हुए नई दिशा में रोजगार एवम् स्वरोजगार स्थापित कर सकें। इस कोर्स का उद्देश्य प्रतिभागियों को फुटवियर उद्योग में नवीनतम तकनीकों, प्रक्रियाओं, गुणवत्ता मानकों और पर्यावरण नियमों से अवगत करवाना है। इसके साथ ही यह कोर्स उन्हें मिड-लेवल प्रबंधन, इन्वेंटरी मैनेजमेंट, क्वालिटी कंट्रोल और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में रोजगार के लिए तैयार करेगा। कार्यक्रम निदेशक सुश्री प्रज्ञा सिंह ने बताया की तीन माह की अल्प अवधि का यह कोर्स यह ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है कि प्रतिभागियों को न केवल नौकरी के नए अवसर मिलें बल्कि वे स्वयं का व्यवसाय शुरू करने में भी सक्षम हों।यह कोर्स प्रतिभागियों को आधुनिक कैंपस में प्रशिक्षण, फुटवियर निर्माण और रिटेलिंग सिखाएगा। यह प्रशिक्षण उद्योग की मांग के अनुसार कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता के नए अवसरों के प्रति जानकारी जैसे विशेषज्ञताओं से युक्त होगा।