फिक्की एफएलओ जेकेएल और सीआरसी-जम्मू ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
- Rahul Sharma
- Nov 26, 2024
जम्मू। स्टेट समाचार
फिक्की एफएलओ जम्मू, कश्मीर और लद्दाख चैप्टर (एफएलओ जेकेएल) और समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) जम्मू के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए, जो महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साझेदारी का उद्देश्य कौशल विकास, पुनर्वास और सामाजिक-आर्थिक पहल को बढ़ावा देना है। इसके आलावा हाशिए के समुदायों के भीतर समावेशिता और स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है।
यह सहयोग दोनों संगठनों की ताकत का लाभ उठाकर एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करेगा जहां महिलाएं और विकलांग व्यक्ति प्रशिक्षण, कार्यशालाओं और संसाधनों तक पहुंच बना सकें। यह पहल समावेशिता और सामाजिक न्याय के राष्ट्रीय लक्ष्यों के साथ संरेखित है, जो विकास और मुख्यधारा के समाज में एकीकरण के अवसर प्रदान करती है।
फिक्की एफएलओ जेकेएल की अध्यक्ष डॉ. रुचिका गुप्ता ने इस साझेदारी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सहयोग क्षेत्र में महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों को सशक्त बनाने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सामूहिक कार्रवाई की ताकत में विश्वास करते हैं, सभी के लिए अवसर और सशक्तिकरण सुनिश्चित करते हैं।
वहीं सीआरसी-जम्मू (सांबा) की निदेशक डॉ. रोहनीका शर्मा ने समझौता ज्ञापन की परिवर्तनकारी क्षमता पर जोर देते हुए कहा कि एफएलओ जेकेएल के साथ हमारा सहयोग एक उज्जवल भविष्य की उम्मीद लेकर आता है। कौशल निर्माण, व्यावसायिक प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से, हम एक अधिक समावेशी समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।