फिक्की एफएलओ जेकेएल और सीयूजे ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
- Neha Gupta
- Feb 04, 2025
जम्मू, 4 फ़रवरी । फिक्की एफएलओ जम्मू कश्मीर और लद्दाख (जेकेएल) चैप्टर और जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) ने कौशल, उद्यमिता संवर्धन, स्वास्थ्य और कल्याण तथा महिला सशक्तिकरण पर सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। सीयूजे के कुलपति प्रोफेसर संजीव जैन के मार्गदर्शन में इस साझेदारी का उद्देश्य महिला छात्रों को उद्योग-संबंधित कौशल से लैस करना है जिससे उन्हें शिक्षा से कॉर्पोरेट जगत में जाने में मदद मिलेगी। एमओयू पर फिक्की-एफएलओ जेकेएल की अध्यक्ष रुचिका गुप्ता और सीयूजे के रजिस्ट्रार प्रो. यशवंत सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर फिक्की-एफएलओ जेकेएल की कोर टीम के सदस्य मौजूद थे जिनमें आरती चौधरी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सोना मेहता (कोषाध्यक्ष) और नंदिता बजाज (संयुक्त कार्यकारी सचिव) के साथ-साथ स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज के प्रोफेसर जया भसीन, डॉ. शाहिद मुश्ताक और डॉ. आसिफ अली जैसे संकाय सदस्य शामिल थे।
कार्यक्रम में बोलते हुए प्रो. संजीव जैन ने सकारात्मक कार्रवाई के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता दोहराई जिसमें सिंगल गर्ल चाइल्ड श्रेणी के लिए प्रति विभाग एक सीट आरक्षित करना और रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए बाजार संचालित पाठ्यक्रम पेश करना शामिल है। रुचिका गुप्ता ने फिक्की एफएलओ जेकेएल की यंग वूमेन एफिनिटी ग्रुप (वाईडब्ल्यूएजी) पहल पर प्रकाश डाला जो उच्च शिक्षा में महिलाओं को उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास का समर्थन करने के लिए मार्गदर्शन और कौशल प्रदान करने पर केंद्रित है।
प्रो. यशवंत सिंह ने सहयोग के लिए उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि इससे छात्रों में उद्यमशीलता और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। प्रो. जया भसीन ने इस बात पर जोर दिया कि साझेदारी से छात्रों को अपने उद्यमशीलता और नवाचार कौशल को बढ़ाने में मदद मिलेगी। डॉ. शाहिद मुश्ताक ने सीयूजे के व्यावसायिक और कौशल पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में विस्तार से बताया जिसमें इसकी सेक्शन 8 कंपनी, सीयूजे साइट काउंसिल शामिल है जो महत्वाकांक्षी उद्यमियों को इनक्यूबेशन सहायता प्रदान करती है।
एमओयू छात्रों की व्यावसायिक सूझबूझ, शिक्षण पद्धतियों और नेटवर्किंग अवसरों को मजबूत करने के लिए कार्यशालाओं, सेमिनारों और प्रशिक्षण सत्रों की सुविधा प्रदान करेगा। इस पहल से सीयूजे में महिला छात्रों को अपनी उद्यमशीलता क्षमता दिखाने और क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में योगदान देने के लिए एक मंच मिलने की उम्मीद है।