गुवाहाटी में नकली नोटों का जखीरा जब्त, एक गिरफ्तार

गुवाहाटी, 06 मई (हि.स.)। ईजीपीडी के बशिष्ठ थाना और असम एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुवाहाटी के केराकुची इलाके में एक ठिकाने पर छापेमारी कर नकली भारतीय मुद्रा (एफआईसीएन) की बड़ी खेप बरामद की।

असम पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि छापेमारी के दौरान टीम ने 500 रुपये के कुल 282 नकली नोट, आरबीआई छपे कागज में लिपटे 50-50 की 203 गड्डियां काले कागज़ की, एक मोबाइल फोन, एक स्कूटी (एएस- 01ईडब्ल्यू- 1728) बरामद किया।

पुलिस ने हाजो निवासी अबेदुर रहमान उर्फ अबेद (33) को मौके से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर