मुरादाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। युवक की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर थाना मझोला पुलिस ने पाकबड़ा निवासी ठेकेदार तारिक उर्फ शारिक सहित तीन लोगों के खिलाफ मंगलवार को हत्या और धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज की है।
मझोला थाना क्षेत्र के सिरकोई भूड़ निवासी राजपाल सैनी ने कोर्ट में दिए प्रार्थनापत्र में बताया था कि उनका बेटा विशाल सैनी (24) 31 अगस्त 2025 की सुबह सात बजे घर से नया मुरादाबाद सेक्टर 15-ए में वर्मा टाइल्स वालों के यहां काम पर जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह घर लौटकर नहीं आया। कुछ दिन बाद उसकी बाइक वर्मा टाइल्स वालों के निर्माणाधीन मकान पर खड़ी मिली थी। मझोला पुलिस ने बीते 2 सितम्बर को गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। इसके बाद 2 दिसम्बर को एक मजदूर ने राजपाल सैनी के भतीजे जितेंद्र को फोन करके बताया कि निर्माणाधीन भवन के बेसमेंट में एक लाश मिली है। उसने शव की शिनाख्त बेटे विशाल के रूप में की।
मझोला थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी निवासी अनुभव वर्मा, थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासी ठेकेदार तारिक उर्फ शारिक और उनके अज्ञात साथी पर हत्या और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



