फिल्म केसरी चैप्टर 2 के खिलाफ एफआईआर, ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप

कोलकाता, 18 जून (हि.स.)। जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग हो रही फिल्म केसरी चैप्टर 2 के खिलाफ बिधाननगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया गया है।

बिधाननगर दक्षिण क्षेत्र निवासी रंजीत बिश्वास ने शिकायत करते हुए दावा किया कि फिल्म में मुजफ्फरपुर षडयंत्र मामले से संबंधित एक कोर्ट रूम के दृश्य में क्रांतिकारी खुदीराम बोस और बरिंद्र कुमार घोष को गलत तरीके से चित्रित किया गया है। उनका नाम बदलकर खुदीराम सिंह और बीरेंद्र कुमार कर दिया गया है। उन्होंने तर्क दिया कि यह गलत चित्रण बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों, विशेष रूप से खुदीराम बोस, जिन्हें फांसी दी गई थी और प्रफुल्ल चाकी, जिन्होंने आत्मत्याग किया था, उनका अपमान करता है।

बिश्वास ने तर्क दिया कि ये अशुद्धियां गलत सूचना फैलाती है और भाषाई और क्षेत्रीय कलह को भड़का सकती हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 352 (जानबूझकर अपमान), 353(1)(सी) (सार्वजनिक शरारत) और 353(2) (झूठे बयान प्रसारित करना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर