रक्सौल में जन सुविधा केन्द्र के उद्घाटन के दौरान विवाद,नगर परिषद के सभापति के पुत्र समेत कई लोगो पर प्राथमिकी
- Admin Admin
- Dec 26, 2024
पूर्वी चंपारण,26 दिसंबर (हि.स.)।जिला के रक्सौल शहर में जन सुविधा केंद्र के उद्घाटन के दौरान जमकर विवाद हुआ है। दरअसल विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने आए सांसद डॉ संजय जयसवाल के खिलाफ सभापति पुत्र राजद नेता सुरेश यादव, पार्षद पुत्र कांग्रेस नेता अखिलेश दयाल के समर्थकों ने जमकर के विरोध प्रदर्शन किया। जिसको लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने रक्सौल थाना में लिखित आवेदन दिया है।
लिखित आवेदन में सभापति पुत्र सुरेश यादव, पार्षद पुत्र प्रो. अखिलेश दयाल, पार्षद पति छोटेलाल चौरसिया सहित 20-25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है,कि सभापति धुरपति देवी के पुत्र सुरेश यादव, वार्ड 18 की पार्षद प्रतिनिधि प्रो अखिलेश दयाल, वार्ड 24 की पार्षद प्रतिनिधि छोटे लाल चौरसिया सहित 20–25 अज्ञात लोगों ने विवाद खड़ा कर सरकारी कार्य में बाधा डाला है। इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा आवेदन प्राप्त हुई है।आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इधर, सभापति धुरपति देवी ने भी नप ईओ मनीष कुमार के विरूद्ध थाना में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है,कि ईओ मनीष कुमार के द्वारा योजनाओं के शिलान्यास का समय तीन बजे का दिया गया था। लेकिन वे 12 मिनट पहले ही योजनाओं का उद्घाटन करा दिए। जब मैं वहां पहुंचकर इस संबंध में उनसे पूछा तो उन्होंने मुझे जाहिल और गंवार कहा। इसके साथ ही उनके द्वारा कई अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया।इसके साथ ही सभापति धुरपति देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार पर योजनाओं में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगायी है।
सभापति के साथ पार्षदों में सोनू गुप्ता, विरेंद्र कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि राकेश वर्मा, पार्षद पुत्र राजू राम, डिंपल चौरसिया, पार्षद पति शकील अहमद, घनश्याम प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।इस सबंध में रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि सभापति धुरपति देवी के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार के विरूद्ध आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेने के लिए आवेदन भेजा जाएगा।उल्लेखनीय है,कि रक्सौल के मुख्य पथ स्थित जन सुविधा केंद्र पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने पहुंचे स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल व स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा को सभापति के पुत्र सुरेश यादव, पार्षद पुत्र प्रो. अखिलेश दयाल, पार्षद पति छोटेलाल चौरसिया के समर्थकों के द्वारा यहां विरोध का सामना करना पड़ा।जिस कारण नगर परिषद कार्यालय समेत रक्सौल शहर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार