
जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। ब्रह्मपुरी माउंट रोड स्थित अति प्राचीन दाहिनी सूंड दक्षिण मुखी श्री नहर के गणेश जी महाराज के मंदिर में बुधवार को भव्य और रंगारंग फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि इस पावन अवसर पर प्रातः गणपति प्रभु की मनमोहक फागुणी झांकी सजाई जाएगी, जिसमें रंग-बिरंगे परिधान, ढप, चंग, पिचकारी और गुलाल से माहौल उल्लासमय बनेगा। मंगला आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकार सुरेश पांचाल एवं उनके साथी कलाकारों के साथ ही पद्मश्री गुलाबो जी, परवीन मिर्जा, गोपाल सिंह तंवर और महिला भक्तगण नृत्य व गायन के माध्यम से फागोत्सव की आनंदमयी प्रस्तुतियां देंगे।
सायं आरती के पश्चात रात्रि 7 बजे से 11 बजे तक कथक और शास्त्रीय भाव नृत्य के प्रतिष्ठित कलाकारों की प्रस्तुति होगी। इनमें नृत्यगुरु शशि सांखला एवं उनके शिष्यगण, नृत्यगुरु संगीता सिंघल एवं शिष्यगण, दिल्ली के नृत्यगुरु रोहित मदन महाराज एवं शिष्यगण, परमेश्वर कथक, सांवरा कथक, राहुल कथक, मोनिका अग्रवाल, जयराज जबड़ा, दिलशाद, खुशी और भावना कथक सहित कई अन्य गायक, वादक और नर्तक अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां गणपति दरबार में देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश