यमुनानगर:फेक इंस्टाग्राम अकाउंट से परिवार की तस्वीरें वायरल, मामला दर्ज

यमुनानगर, 13 जनवरी (हि.स.)। सोशल मीडिया के दुरुपयोग का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर निजी तस्वीरें प्रसारित करने और आपत्तिजनक टिप्पणियों के जरिए एक परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है।

प्रोफेसर कॉलोनी निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर उनकी और उनके परिजनों की निजी तस्वीरें सार्वजनिक कर दीं। इन तस्वीरों के साथ अभद्र टिप्पणियां की गईं, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची और परिवार गहरे तनाव में चला गया।

पीड़ित के अनुसार, एक परिचित से सूचना मिलने के बाद उन्होंने खुद जांच की तो सामने आया कि 27 अक्टूबर 2025 से 11 जनवरी 2026 तक लगातार तस्वीरें वायरल की जाती रहीं। पड़ताल में देव सिंह, आस्था, रणबीर और शिवम के नाम इस गतिविधि से जुड़े पाए गए। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि जब पीड़ित ने आरोपियों से आपत्ति जताते हुए तस्वीरें हटाने को कहा, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

साइबर क्राइम थाना पुलिस का कहना है कि आईटी एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। सोशल मीडिया अकाउंट्स, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर