सोनीपत में फर्जी महिला इंस्पेक्टर बनकर थाने पहुंची युवती गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

सोनीपत, 22 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती
पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को महिला इंस्पेक्टर बताते हुए थाने पहुंची और एक केस के संबंध में सिफारिश करने लगी।
मामला सामने आने पर पुलिस ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया और अब उससे पूछताछ की जा रही
है। जानकारी के अनुसार भिवानी के गांव प्रलादगढ़ की रहने वाली
प्रियंका नामक युवती सोमवार देर शाम को सोनीपत के महिला थाना पहुंची। वह पुलिस की वर्दी
में थी और खुद को रोहतक की महिला इंस्पेक्टर बता रही थी। प्रियंका के साथ सुदेश नाम
की एक महिला भी थी, जो गोहाना की मांगेराम कॉलोनी की निवासी है। सुदेश ने अपने पति
के खिलाफ पहले शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब उसने गोहाना थाने से वह शिकायत वापस ले
ली थी। प्रियंका ने दावा किया कि सोनीपत के महिला थाने में उसकी जान-पहचान है और यहां
से सुदेश की शिकायत पर कार्रवाई करवा सकती है।
थाने में ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल ज्योति को युवती
के बर्ताव और जवाबों पर संदेह हुआ। जब उससे पोस्टिंग, बैज नंबर और अन्य औपचारिक जानकारी
मांगी गई, तो वह टालमटोल करने लगी। इसके बाद एसएचओ को बुलाकर प्रियंका से सख्ती से
पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि प्रियंका का किसी भी पुलिस विभाग से कोई लेना-देना
नहीं है।
पूछताछ में यह भी पता चला कि प्रियंका कथूरा गांव में सोनू
नामक युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही है। वहीं उसकी जान-पहचान सुदेश से हुई थी,
जो गांव में सिलाई का काम करती है। सुदेश ने प्रियंका से अपने पारिवारिक विवाद की चर्चा
की थी, जिस पर प्रियंका ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर मदद का आश्वासन दिया और फर्जी
सिफारिश के लिए महिला थाने पहुंच गई। फिलहाल पुलिस प्रियंका के खिलाफ फर्जीवाड़ा, वर्दी का गलत
इस्तेमाल और सरकारी पद का दुरुपयोग करने के आरोपों में मामला दर्ज करने की तैयारी कर
रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि प्रियंका ने वर्दी कहां से प्राप्त की और
क्या इससे पहले भी वह किसी को इस तरह से गुमराह कर चुकी है। मामला गंभीर है और पुलिस
इसे पूरी तरह से जांच के दायरे में ले चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना