हिसार : बच्चाें की ग्रुप डी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर हड़पे  सवा पांच लाख 

रुपए लेने के बाद थमाए फर्जी जॉइनिंग लेटर, केस दर्ज

हिसार, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव राजथल में एक व्यक्ति के बेटे व बेटी को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख 25 हजार 300 रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। हांसी शहर थाना पुलिस ने पीड़ित राजथल निवासी राजकुमार की शिकायत के आधार पर एक नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में राजकुमार ने बुधवार को बताया कि वह नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव राजथल का रहने वाला है और फिलहाल हांसी के एक निजी अस्पताल में नौकरी करता है। राजकुमार ने भिवानी के हुडा सेक्टर 13 निवासी आनंद पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। राजकुमार ने बताया है कि आरोपी आनंद की पत्नी के बच्चे की डिलीवरी इसी निजी अस्पताल में हुई थी, जिसमें वह काम करता है। इस दौरान उनकी आरोपी से जान पहचान हो गई थी और उसी दौरान उसकी बेटी ने ग्रुप-डी का पेपर दिया था जिसमें वह क्वालिफाइड थी। उसने आरोपी से अपनी बेटी के बारे में बताया कि लिस्ट में नाम नहीं आया है।

अगली लिस्ट में आ सकता है। इस पर आरोपी ने उसको कहा कि वह उसकी बेटी का नंबर लिस्ट में लगवा देगा। इसके लिए 5 लाख रुपये लगेंगे। राजकुमार ने बताया कि आरोपी आनंद ने उनके बेटे को भी हरियाणा रोजगार कौशल निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर 1 लाख 25 हजार रुपए ले लिए और उसके बाद आनंद ने उसके बेटे व बेटी के जॉइनिंग के फर्जी कागजात दे दिए। राजकुमार ने बताया कि ज्वाइनिंग लेटर देने से पहले आनंद ने उससे कई बार में 5 लाख 25 हजार 300 रुपए ठग लिए। फर्जी ज्वाइनिंग लेटर का भंडाफोड़ होंने के बाद जब उसने आनंद से अपने रुपए वापस मांगे तो वह उसके साथ गाली गलौच करने लगा और मेरे बच्चों को उठवाने व जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर