देहरादून, 11 नवंबर(हि.स.)। पटेल नगर काेतवाली पुलिस ने एक दुकानदार की शिकायत पर एक वर्दीधारी नकली पुलिसवाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आराेपित को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मेहूंवाला माफी निवासी आदित्य आनन्द ने पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी आनन्द कोमीवेशन नामक मोहल्ला माफी में स्थित दुकान पर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में आया। जिसकी नेम प्लेट पर जौनी सिंह नाम लिखा था। उसने बताया कि वह थाना पटेलनगर में तैनात है। दुकानदार के अनुसार उसने पुलिस का सम्मान करते हुए उसके कहने पर एयरटेल पेमेन्ट बैंक एजेन्ट के एकाउन्ट से उसने उसके एकाउन्ट में 47 हजार रुपये ट्रांसपर कर दिए। पैसा वापस मांगने पर नकली पुलिस वाला उसे धमकी देने लगा। उसने कहा कि तुमसे जो होता है, वह कर लो। इस पर दुकानदार ने 100 नम्बर डायल किया ताे चीता पुलिस वहां पहुंच गयी और उसे पकड़ लिया और पूछताछ की तब पता चला कि यह आदमी तो इससे पहले भी कई लोगों से ठगी कर चुका है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और
साेमवार काे उसे काेर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र