हिसार के वैभव टुटेजा ने राष्ट्रीय कर्राटे चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

हिसार, 18 जून (हि.स.)। देहरादून में 12 जून से 15 जून तक आयोजित चतुर्थ कियो नेशनल कर्राटे चैंपियनशिप में हिसार के वैभव टुटेजा ने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक अपने नाम किया। वैभव आठवीं कक्षा का छात्र है। उसकी इस उपलब्धि से पूरे हिसार जिले में खुशी की लहर दौड़ गई।जिला कर्राटे संघ के महासचिव हरीश सिराधना ने बुधवार काे बताया कि वैभव ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने दादाजी पवन टुटेजा, दादी हरीश टुटेजा, पिता अरुण टुटेजा, माता कोमल टुटेजा और कर्राटे कोच संतोष सिंह रौथाण को दिया। हिसार लौटने पर सेक्टर 9-11 स्थित उनके निवास स्थान पर ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और मिठाइयों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान परिवारजन, पार्षद सुमन यादव सहित अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। पार्षद सुमन यादव ने वैभव सहित सभी विजेता खिलाड़ियों और उनके परिवारों को बधाई दी और भविष्य में ऊंचाइयां छूने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वैभव की बुआ सोनिया विज, फूफा दीपक विज, हर्ष बामल, सरोज कथूरिया, दिया शंकर शर्मा, भीम सिंह यादव, नीरज गर्ग, निर्मल सोनी, प्रवीण कथूरिया, हैप्पी कथूरिया समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर