फरीदाबाद : बल्लभगढ़ में जल्द पूरा होगा 200 करोड़ का एलिवेटेड रोड
- Admin Admin
- Aug 08, 2025
फरीदाबाद, 8 अगस्त (हि.स.)। बल्लभगढ़ क्षेत्र में मोहना रोड पर 200 करोड़ की लागत से बन रहे एलिवेटेड रोड के कारण आम जनता को हो रही परेशानियों का जल्द समाधान होगा। यह एलिवेटेड रोड जहां एक ओर आधुनिक बुनियादी ढांचे की दिशा में एक बड़ा कदम है, वहीं दूसरी ओर निर्माण कार्य के चलते आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस विषय पर बल्लभगढ़ से विधायक और पूर्व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार काे जानकारी देते हुए कहा कि इस एलिवेटेड रोड को बनाने के लिए कुल दो साल का समय निर्धारित किया गया है, जिनमें से अब तक 9 महीने पूरे हो चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि निर्धारित समय से पहले ही इस परियोजना को पूरा कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। विधायक ने बताया कि यह एलिवेटेड रोड तैयार होने के बाद बल्लभगढ़ से मोहना रोड की ओर जाने वाले सभी दर्जनों गांवों के लोगों को आवाजाही में राहत मिलेगी। वर्तमान में निर्माण कार्य के कारण कई मार्गों पर यातायात बाधित है, जिससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन यह समस्या अस्थायी है और परियोजना के पूर्ण होते ही यातायात की सुविधा में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। विधायक मूलचंद शर्मा ने बताया कि इस एलिवेटेड रोड के अलावा क्षेत्र में दो अन्य महत्वपूर्ण अवसंरचनात्मक परियोजनाएं भी जल्द शुरू होने जा रही है। इसमें एक सोहना रेलवे पुल और दूसरी मुजेसर आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) शामिल है। इन परियोजनाओं के आरंभ होने से बल्लभगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या से भी निजात मिलेगी। विशेष रूप से व्यस्त समय में शहर में लगने वाले लंबे जाम के कारण लोग देरी और तनाव का शिकार होते हैं। इन परियोजनाओं के पूरा होने से शहर की यातायात व्यवस्था अधिक सुव्यवस्थित और सुगम हो जाएगी। विधायक ने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार और स्थानीय प्रशासन क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इस तरह की अधोसंरचना परियोजनाएं न केवल वर्तमान में राहत देंगी, बल्कि भविष्य के लिए भी मजबूत आधार तैयार करेंगी।।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



