
फरीदाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। चंदावली और आईएमटी के बीच नहर किनारे एक युवती नग्न अवस्था में मदद की गुहार लगाती मिली। पास से गुजर रहे पुलिसकर्मी, एक वकील और एक समाजसेवी मौके पर पहुंचे और युवती की मदद की। मौके पर मौजूद दो आरोपियों ने पहले राहगीरों पर पथराव किया उसके बाद नहर में कूदकर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास से दो युवतियों को एक ऑटो में बैठाया गया। ऑटो में पहले से एक युवक मौजूद था। इसके बाद ऑटो चालक उन्हें फरीदाबाद के चंदावली और आईएमटी के बीच नहर किनारे ले गया। एक युवती मौके से भागने में सफल रही, लेकिन दूसरी युवती आरोपियों के चंगुल में फंस गई। आरोपियों ने उसे झाडिय़ों में ले जाकर रेप का प्रयास किया। गला दबाकर जान से मारने की कोशिश कर रहे थे। युवती की चीखें सुनकर एक पुलिसकर्मी, एक वकील और एक समाजसेवी मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि दो युवक पीड़िता का गला दबा रहे थे। मदद के लिए और लोग भी जमा हो गए। आरोपियों ने पहले राहगीरों पर पथराव किया। भीड़ बढ़ती देख दोनों आरोपी नहर में कूदकर दूसरे किनारे से फरार हो गए। यह घटना बुधवार दोपहर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती के तन पर कोई कपड़ा नहीं था। उन तीनों ने कपड़े मंगवाए तब जाकर उस युवती को कपड़े पहनाए गए। बताया जा रहा है कि उन लोगों ने जब उसे पानी पीने के लिए दिया तो लगभग 15 मिनट तक वह घबराहट और डर की वजह से पानी भी नहीं पी पा रही थी। फिलहाल जानकारी मिल रही है कि दोनों युवतियां सरूर पुर इलाके की रहने वाली हैं। वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो सवार दोनों युवकों द्वारा उन्हें सम्मोहित करके वहां ले जाया गया था, लेकिन इसका खुलासा तो पुलिस के बयान आने के बाद हो पाएगा कि युवतियां वहां पर सम्मोहित कर ले जाई गई थीं या उनका कोई प्रेम-प्रसंग था या ऑटो चालकों ने उन्हें कोई डर या लालच दिखाया था।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर