फरीदाबाद : नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

फरीदाबाद, 7 जून (हि.स.)। नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस चौकी सेक्टर-19 ने शनिवार को आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना ओल्ड़ फरीदाबाद में एक व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसकी छोटी बहन घरों में झाडूपोंछा का काम करती है। जिसको सोनू ने अपना फोन नम्बर दिया और बातचीत करने लगा। इसके बाद आरोपी सोनू ने शादी का झांसा देकर उसकी बहन के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। जिसकी शिकायत पर पुलिस थाना ओल्ड में पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए सोनू उर्फ शरीफ निवासी आदर्श कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एनआईटी-चार में एक कम्पनी में काम करता है। उसने नाबालिग लडक़ी को कई बार वहां से आते जाते देखा था। उसने लडक़ी को बातों में फंसाया और उसको अपना फोन भी दिया तथा बाद में शादी का झांसा देकर सेक्टर 19 क्षेत्र स्थित ओयो होटल में ले जाकर पीडि़ता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर