फरीदाबाद : हथियार के बल पर लूट की वारदात करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 3 मार्च (हि.स.)। हथियार के दम पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनीष उर्फ छोटे गांव सिहोल पलवल का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस टीम ने आईएमटी बल्लबगढ़ एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लबगढ़ में लूट का मामला दर्ज था। सेक्टर-2 के रहने वाले सुधीर ने शिकायत दी थी कि 05 जून 2024 को साहुपुरा सुनपेड रोड पर एक पानी के प्लांट से आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह वारदात की थी और उन्होंने पिस्टल और कट्टे का उपयोग करके प्लांट के मालिक को डराया था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर साहुपुरा सुनपेड रोड पर पानी के प्लांट से अवैध हथियार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिससे वारदात में प्रयोग पिस्टल वरामद करनी है। आरोपी पर पूर्व में भी हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, चोरी व लडाई झगडे के मामले दर्ज है। इस मामले में एक अन्य आरोपी ओमपाल उर्फ ओमबीर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उससे वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद की जा चुकी है। मामले में शामिल अन्य 3 आरोपी हत्या के मामले में जेल में बंद है। जिनको पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर