फरीदाबाद : नाबालिग को भगाने वाला आरोपित गिरफ्तार

फरीदाबाद, 9 सितंबर (हि.स.)। नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला कर साथ ले जाने के मामले में थाना आदर्श नगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना आदर्श नगर में गांव सोतई निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसकी 14 वर्ष की बेटी 26 जुलाई को बिना किसी को बताये घर से चली गई थी। जिस शिकायत पर थाना आदर्श नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। थाना आदर्श नगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुलबहार (24) निवासी कालंदा, शामली उ.प्र. हाल कुरेशीपुर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गुजरात से साड़ी लेकर आता था और फेरी लगा कर साड़ी बेचता था। इसी दौरान उसने नाबालिग लडक़ी को बातों में फंसा लिया और अपने साथ ले गया तथा उसके साथ गलत काम किया। आरोपी को मंगलवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर