फरीदाबाद : गाना गाकर हवाई फायरिंग के मामले में चारों आरोपी काबू
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

फरीदाबाद, 2 अप्रैल (हि.स.)। ‘मित्रा नू शोकं हथियारां दा’ गाना गाकर हवाई फायरिंग के मामले में चारों आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर-65 पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी आईएमटी फरीदाबाद में संदीप निवासी सदपुरा ने अपने शिकायत में आरोप लगाया कि वह और उसके साथी रात बिलिंकइट स्टोर गांव मिर्जापुर के सामने खड़े थे, तभी एक बाइक पर चार लडक़े सवार होकर आए, जिनमें से एक लडक़े ने बाइक पर खड़े होकर ‘मित्रा नू शोकं हथियारां दा गाना गाकर, हवाई फायर कर मौके से भाग गए। जिस शिकायत पर थाना सदर बल्लभगढ़ में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने आज आदित्य, प्रियांशु, रोहित व साहिल निवासी भीम बस्ती गांव तिगांव को गिरफ्तार किया है। आरोपी आदित्य ने पूछताछ में बताया कि नीमका कॉलेज से डिप्लोमा कर रहा है। वह और प्रियांशु दोनों दोस्त हैं और करीब 4 महीने पहले अलीगढ़ यूपी से तीन अवैध हथियार खरीद कर लाए थे। प्रियांशु बिलिंकइट स्टोर गांव मिर्जापुर में काम करता है। वहां पर और भी लडक़े काम करते हैं, जिनके बीच दबदबा बनाने के लिए वह, प्रियांशु, रोहित और साहिल चारों एक मोटरसाइकिल पर बिलिंकइट स्टोर गांव मिर्जापुर पर गए थे तथा वहां मौजूद लडक़ों के सामने उसने हवाई फायर किया था और फिर वहां से भाग गए थे। वह और आदित्य करीब 4 महीने पहले अलीगढ़ यूपी से तीन अवैध हथियार लेकर आए थे। आरोपी आदित्य व प्रियांशु को बरामदगी व पूछताछ के लिए एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि रोहित वा साहिल को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर