![](/Content/PostImages/9e6e0e7a7e32c65e34089cfa2406e75c_1824629153.jpg)
फरीदाबाद, 10 फरवरी (हि.स.)। सेक्टर-8 स्थित गुरुग्राम नहर मेंं सोमवार को एक नाबालिग लडक़े का शव सड़ी-गली हालत में मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर बादशाह खान सिविल अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है। पुलिस द्वारा पहचान के लिए आस-पास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 15-16 वर्ष आंकी गई है। शव की पहचान नहीं हो पाई है, जिसे 72 घंटे तक शवगृह में रखा जाएगा। पुलिस ने संबंध में कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया है, ताकि फरीदाबाद और आसपास के थानों में दर्ज लापता व्यक्तियों से मिलान किया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि 72 घंटे में शव की पहचान नहीं होती है, तो पोस्टमॉर्टम के बाद दाह संस्कार कर दिया जाएगा। स्थानीय पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि इसी नहर में एक दिन पहले भी एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर