फरीदाबाद : बुजुर्ग व्यक्ति को झांसा देकर 50 हजार ठगे, आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jun 04, 2025
फरीदाबाद, 4 जून (हि.स.)। बुजुर्ग व्यक्ति को झांसा देकर 50 हजार रुपए की नगदी ठगने वाले आरोपी को बुधवार अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने बुधवार काे गिरफ्तार किया है।
पुलिस चौकी टाउन नंबर-तीन में महावीर निवासी एसजीएम नगर फरीदाबाद ने शिकायत देते हुए बताया कि तीन दिन पूर्व वह पीएनबी बैंक नेहरू ग्राउंड से 50 हजार रूपये निकाल कर घर की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से किसी ने उसको आवाज लगाई तथा आवाज लगाने वाला व्यक्ति शिकायतकर्ता के पास आया और उस से पूछा कि कहां से आ रहे हो, जिस पर शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पैसे निकलवा कर लाया है। फिर आरोपी ने शिकायतकर्ता को बातों में उलझाया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने पैसे निकाल कर आरोपी को दे दिये। कुछ देर बाद उसने देखा कि वह व्यक्ति उससे पैसे लेकर अपने साथी के साथ बाईक पर बैठ के जा रहा था। अपने साथ हुई ठगी की शिकायत उसने पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने आरोपी शिव कुमार (40) निवासी छांयसा, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बुजुर्ग व्यक्ति का पीछा बैंक से ही कर रहा था। उसको पता था कि बुजर्ग व्यक्ति बैंक से पैसे निकलवा कर लाया है। उसने बुजुर्ग को बातों में फंसाया और झांसा देकर पैसे लेकर अपने दोस्त की मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से चला गया। आरोपी लगभग 20 साल से आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है, जिस पर फरीदाबाद में 25 व उत्तर प्रदेश में 12 मामले कुल 37 मामले दर्ज है। आरोपी चार महीने पहले ही बुलंदशहर की जेल से थाना खुर्जा नगर के एक ठगी के मामले में जमानत पर बाहर आया है। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



