
फरीदाबाद, 19 अप्रैल (हि.स.)। बल्लभगढ़ क्षेत्र के डबुआ थाना क्षेत्र के पाली-गाजीपुर के पास बाजड़ी गांव स्थित राम सिंह रोड पर शुक्रवार देर रात एक कूलर घास निर्माण गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में गोदाम के अंदर काम कर रहे एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार विजय कुमार पुत्र रोशन लाल के स्वामित्व वाले गोदाम में कूलर की घास तैयार करने का काम होता है। रात करीब 1 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भडक़ उठी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि जब आग बुझाई गई, तो गोदाम के अंदर काम करने वाला करीब 50 वर्षीय एक हेल्पर का शव पूरी तरह जली हुई अवस्था में पाया गया। गोदाम के अंदर काम करने वाला व्यक्ति रात में गोदाम के अंदर ही सो रहा था। गोदाम के अंदर शॉर्ट सर्किट की वजह से वहां पर रख कूलर की घास में आग लग गई। जिसके बाद वहां पर काफी धुआं फैल गया, धुंए की वजह से वहां सो रहा व्यक्ति बेहोश हो गया। जिसके बाद उसके आसपास भी आग पहुंच गई और उसे भी अपनी चपेट में ले लिया और उसकी जलकर मौत हो गई। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल के शवगृह भेज दिया गया है। फिलहाल एक फायर ब्रिगेड अभी भी मौके पर तैनात रही और पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर