
फरीदाबाद, 3 मई (हि.स.)। टेलीग्राम टास्क पूरा करवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार काे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ में गांव जवां निवासी ने एक व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास ठगों का मैसेज आया, मैसेज में एक विडियो का लिंक था, जिसमें प्रोडेक्ट की प्राइजिंग करके पैसे कमाने के बारे में बताया गया था। शिकायतकर्ता ने लालच में आकर काम करने के हां कर दिया। इसके बाद ठगों ने उसके पास अकांउट खोलने के एक लिंक भेजा जिस पर उसने लॉगइन किया और पहले कुछ टास्क के बदले ठगों ने उसके खाता में 29 हजार 617 रू भेजे। जिसके बाद उसे ठगों पर विश्वास हो गया और लालच में आ गया।ठगों ने टास्क के लिए शिकायतकर्ता से विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से तीन लाख 72 हजार दो सौ रूपए ऐठ लिए और जब उसने अधिक रूपये लगाने से मना किया तो ठगों ने कहा अगर पैसे नहीं लगाये तो वह पैसे नही निकाल पायेगा। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हितेश चंद निवासी गाँव उडासर धोरिमाना, बाडमेर को बाडमेर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बीएसई बीएड पास है। वह खातधारक है तथा इसके खाता में ठगी के 56 हजार 229 रू आये थे। उसने आगे अपना खाता दिया था। अधिक पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर