फरीदाबाद : टास्क पूरा करवाने के नाम पर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 10 मई (हि.स.)। टास्क पूरा करवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में न्यू बसेलवा कालोनी ओल्ड फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास व्हाट्सएप पर मैसेज आया। जिसमे आनलाईन टास्क के रुप मे रेटिंग कर पैसा कमाने बारे बताया गया था। पहली टास्क को पूरा करने के बाद अकाउंट में 203 रुपये प्राप्त हुए, जिसके बाद ज्यादा पैसे कमाने के लिए शिकायतकर्ता को टेलीग्राम ग्रुप मे जोड़ा गया। इसके उपरांत शिकायतकर्ता से टास्क के रुप में अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए कुल छह लाख 80 हजार आठ सौ रुपए निवेश करा लिये। जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने चाहे तो नही निकाल पाया। इस तरह शिकायतकर्ता के साथ ठगी हुई। जिस पर साइबर थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक(20) व अभिषेक(20) वासी जोधपुर राजस्थान को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दीपक(20) खाताधारक है जिसने अपना खाता कमीशन के लालच मे आकर आगे अभिषेक(20) को दे दिया था तथा अभिषेक ने यह खाता आगे ठगों को दे दिया था। दोनों आरोपी दोस्त है दीपक ने स्नातक की हुई है तथा अभिषेक बारहवीं पास है। खाते मे ठगी के कुल 6100 रुपए आए थे। आरोपियो को आगामी पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर