फरीदाबाद : क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर ठगी, दो आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Sep 03, 2025
फरीदाबाद, 3 सितंबर (हि.स.)। क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपितों को थाना शहर बल्लभगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फतेहपुर बिल्लौच निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास नया क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कॉल आया जिसके बाद उसके पास एक लिंक शेयर करके उसके खाता और पहले क्रैडिट कार्ड की जानकारी भरवाई गई और जानकारी भरने के बाद उसके खाता से 29 हजार 934 रुपए कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए अनिस (23) निवासी गांव सरई राजपुतानी जिला बदौई उत्तर प्रदेश व रुहान अंसारी (23) निवासी गांव भुडकी जिला भदौही उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आय़ा कि आरोपी अनिस ने अपना खाता रूहान को दिया था जिसने इस खाता को आगे दे दिया था। अनिस के खाता में ठगी के 29 हजार 934/-रू आये थे, दोनों आरोपी 12वी पास है तथा अनिस कालिन बनाने का काम करता है और रूहान दिल्ली में टैक्सी चलाता है। आरोपी अनिस को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया वहीं रूहान को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



