फरीदाबाद : ट्रेडिंग के नाम पर 39 लाख की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

फरीदाबाद, 13 जून (हि.स.)। ट्रेडिंग के नाम पर करीब 39 लाख रुपये की ठगी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने शुक्रवार को खाताधारक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-78 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि कुछ माह पूर्व उसके व्हाट्सएप नम्बर पर एक मैसेज आया, जिसमें ट्रैडिंग करने के बारे में बताया गया था। फिर ट्रैडिंग के लिए उसकी बात उन लाेगाें से होने लगी। उन लाेगाें ने उसे एसएमसी कस्टमर सर्विस में निवेश कर मोटा पैसा कमाने का लालच दिया।
शिकायतकर्ता ने लालच में आकर निवेश के लिए 34 लाख 43 हजार रुपये ठगों के खाता में जमा करवा दिये। निवेश के कुछ समय बाद उसके निवेश खाते में लाभ के साथ एक करोड़ 94 लाख 64 हजार 643 रुपये की राशि दिखने लगी। जब उसने पैसे निकालने चाहे तो ठगों ने कमीशन के नाम पर पांच लाख रूपये की मांग की, जिस पर शिकायतकर्ता ने लालच में आकर पांच लाख भी ठगों को दे दिए। इसके बाद उससे फिर 19 लाख रूपये की मांग की गई, जिस पर उसे साइबर फ्राड होने का शक हुआ। जिस पर साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सुमित कुमार (27) निवासी सुल्तानपुरी, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित खाताधारक है और इसके खाते में ठगी के तीन लाख रूपये आये थे। आरोपित दिल्ली में रेपिडाें में बाइक चलाने का काम करता है। जिसने अपना खाता ठगों को दिया था आरोपित को पुछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर