फरीदाबाद : ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार

फरीदाबाद, 10 सितंबर (हि.स.)। ट्रेडिंग के नाम पर करीब 25 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि इस्माइलपुर फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि फेसबुक पर सर्फिगं करते समय उसने ट्रैडिंग का एक विज्ञापन देखा। जिस पर क्लिक करते ही वह एक व्हाट्अप ग्रुप में जुड़ गया। जहां से एक लिंक के जरिए ठगों ने उससे बिलिंग एक्स नाम की एप इंस्टॉल करवाकर उसका अकाउंट खोला, जिसके बाद उसने शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 25 लाख 67 हजार रुपए ठगों द्वारा बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए और जब उसने निवेश किए पैसे निकालने चाहे तो कोई पैसा नहीं निकाल पाया। जिस संबंध में साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आकाश कुमार (52) निवासी चंद लोक कॉलोनी, अलीगंज, लखनऊ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपना खाता ठगों को दे रखा था जिसके खाता में ठगी के दो लाख रूपये आये थे। आरोपी को बुधवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर