
फरीदाबाद, 16 मई (हि.स.)। टेलीग्राम टास्क के बहाने ठगी करने के मामले में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने शुक्रवार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ग्रीन फिल्ड वासी महिला ने साइबर थाना एनआईटी में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया, जिसके बाद उसे एक टास्क दिया। जिसके बदले उसको 150 रूपए दिये गये। जिसके बाद ठगों के द्वारा उसे टेलीग्राम ग्रुप से जोडा गया और बताया गया कि आगे टास्क यही दिये जाएगे। जिसके बाद शिकायतकर्ता को होटल को रिव्यू करने का टास्क दिया और उसके पास टास्क के लिए 650 रू भेजे गये। जिसके बाद उसे पैड टास्क के लिए कहा गया और विभिन्न टास्क के बहाने शिकायतकर्ता से एक लाख 86 हजार रुपए ठगों ने अपने खाता में डलवाये। जिस शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नरेश निवासी बारडा, महेन्द्रगढ, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नरेश ठगों के लिए खाता उपलब्ध करता था तथा खातों को ऑपरेट करता था। आगे पुछताछ में पता चला कि आरोपी जयपुर में रहता था और वही पर एक बकरी फार्म चलाता था। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर