फरीदाबाद : क्रेडिट कार्ड बंद करने के बहाने की ठगी, दो महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- May 16, 2025

फरीदाबाद, 16 मई (हि.स.)। क्रेडिट कार्ड बंद करने के बहाने ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ ने शुक्रवार को दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना बल्लभगढ में छांयसा निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसके पास ठगों का कॉल और उसने खुद को बैंककर्मी बता कर क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कहा बिजी होने के कारण शिकायतकर्ता ने बाद में कॉल करने के लिए कहा। कुछ समय बाद ठगों का कॉल दुबारा आया और शिकायतकर्ता ने नया कार्ड ना बना कर उनसे अपना कार्ड बंद करने के लिए कहा, जिसपर ठगों ने क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए क्रेडिट कार्ड की डिटेल मांगी और ओटीपी देने को कहा। जिसके बाद उसने ओटीपी ठगों को दे दिया। जिसके बाद उसके खाता से 45 हजार 999 रूपए कट गये।
जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रीति निवासी ओम विहार, उतम नगर, पूजा निवासी गांव बांसुर, बहरोड, राजस्थान हाल शादीपुर दिल्ली, य़श निवासी गांव बापोली पानीपत हाल राजापुरी उतम नगर दिल्ली, उद्देशय निवासी मीत दिल्ली व अजय निवासी उतम नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रीति, पूजा, यश व उद्देश्य कॉलिंग का काम करते थे और प्रीति ने शिकायतकर्ता के पास कॉल करके उससे जानकारी ली थी तथा अजय इस ग्रुप को संचालित करता था। पूछताछ के बाद प्रीति, पूजा, यश व उद्देशय को जेल भेजा गया है तथा अजय को आठ दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर