फरीदाबाद : सेक्सटॉर्शन के नाम पर लाखों ठगे, एक आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Aug 13, 2025
फरीदाबाद, 13 अगस्त (हि.स.)। सेक्सटॉर्शन के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर 17 फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक नंबर से वीडियो कॉल आई, जिसमें लडक़ी ने कपड़े नहीं पहने थे। वीडियो कॉल में शिकायतकर्ता का चेहरा आ गया था। इसके बाद ठगों ने शिकायतकर्ता का अश्लील वीडियो बना कर रुपयों के लिए ब्लैकमैल करना शुरू कर दिया। जिस पर शिकायतकर्ता डर गया और उसने पेटीएम के जरिए ठगो के पास कुल एक लाख 27 हजार 500 रुपये भेज दिए और बाद में इसकी शिकायत पुलिस को दी। साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने अकरम (24) निवासी गांव कठौल, भरतपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अकरम ने शिकायतकर्ता के पास कॉल करके उसकी विडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी और पैसे की डिमांड की थी। आरोपी 10वीं पास है और ट्रक ड्राइवर का काम करता है। अधिक पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



