फरीदाबाद : अब ईएसआईसी में लाउड स्पीकर से मिलेगी मरीजों को दवा के बारे जानकारी
- Admin Admin
- Jun 18, 2025

फरीदाबाद, 18 जून (हि.स.)। एनआईटी-तीन नंबर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में अब मरीजों को लाउडस्पीकर के जरिए दवा लेने के बारे में जानकारी दी जाएगी। ऐसा होने से मरीज दवाई की जानकारी को आसानी से सुन पाएगा और सही तरीके से दवाई ले सकेगा। एनआईटी-तीन नंबर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सभी दवाई काउंटर पर लाउडस्पीकर लगा दिए गए हैं। इसका मकसद ये है कि अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीज अच्छी तरह से दवाई की डोज के बारे में सुन पाएं। अस्पताल में हर रोज तीन हजार से अधिक मरीज उपचार करवाने के लिए आते हैं। इनमें अशिक्षित मरीजों को दवा की सही जानकारी नहीं मिल पाती थी, जिससे वह परेशान रहते थे। कई मरीज दोबारा डॉक्टर से जानकारी लेने जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रबंधन की ओर से लाउडस्पीकर की सुविधा शुरू की गई। ईएसआई मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन डॉ. एके पांडे ने बुधवार काे बताया कि लाउडस्पीकर इसलिए लगाया गया है कि कई बार मरीज को कर्मचारियों की आवाज सुनाई नहीं देती है। इसलिए इसके जरिए उसकी आवाज साफ सुनाई देगी और वह आसानी से दवा को समझ पाएंगे। दवाई के बारे में पूरी जानकारी ना मिलने के कारण कई बार मरीज वापस डॉक्टर के पास जाता था। जिस कारण मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब मरीज अच्छी तरह से दवाई की जानकारी को सुन पाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर