फरीदाबाद : हत्या मामले में लापरवाही बरतने पर एसएचओ लाइन हाजिर

फरीदाबाद, 16 जुलाई (हि.स.)। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बल्लभगढ़ जोन के सेक्टर-8 थाना एसएचओ इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनको सेक्टर 8 थाना इंचार्ज के पद से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने एसएचओ के लाइन हाजिर किए जाने की पुष्टि की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ में जिम संचालक सोहिल ने साथियों के साथ मिलकर 20 साल के युवक आकाश को 12 जुलाई को पहले वैन में किडनैप किया, फिर जंगल ले जाकर हॉकी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी वीडियो बनाई। 14 जुलाई को इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई। इस मामले में केस दर्ज करते हुए एसएचओ इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने एक किशोर सहित पांच को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस केस के मुख्य आरोपी जिम संचालक सोहिल को गिरफ्तार करने में देरी की गई। जिसके बाद उनको लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, मामले की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मरने वाले युवक आकाश और आरोपियों के बीच फरवरी 2025 महीने में एक शादी समारोह के दौरान किसी मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपियों में जिम संचालक सोहिल, तारीफ, विकास, सूरज, अल्ताफ और एक अन्य है। अभी दो फरार बताए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर