फरीदाबाद, 1 फरवरी (हि.स.)। शहर की डबुआ कॉलोनी में शनिवार सुबह एक घर में आग लग गई। आग से घर में सामान तो जला ही, साथ ही घर में मौजूद तीन लोग भी घायल हो गए। प्रारंभिक जांच में आग का कारण हीटर में हुआ शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। डबुआ कॉलोनी में रहने वाले विकास ने बताया कि आग से उसके चाचा मकान मालिक देवकी नंदन, किरायेदार राधा और उनका बेटा सागर गोयल धुएं की चपेट में आ गए। देवकी नंदन और राधा तो तुरंत बाहर निकल गए, लेकिन सागर गोयल कमरे में सोता रहा। धुएं के कारण उसे बाहर निकालने में करीब 45 मिनट का समय लगा। उसने बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि मकान की दीवारों में दरारें आ गईं और घर का लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में रखे दो गैस सिलेंडर आग की चपेट में नहीं आए, वरना हादसा और भी भयानक हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। सुरक्षा के लिए आसपास के मकानों को भी खाली करा लिया गया। तीनों घायलों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां सागर गोयल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें भर्ती कर लिया गया है। डबुआ थाना के एडिशनल प्रभारी सब इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया की आग लगने की सूचना के बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। सूचना देकर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को बुलाया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में सागर गोयल को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।वहीं देवकी नंदन और राधा को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर