फरीदाबाद : करंसी बदल निवेश का झांसा देकर ठगी, तीन गिरफ्तार

फरीदाबाद, 9 मई (हि.स.)। भारतीय करंसी को यूएस डॉलर में बदलकर निवेश कर पैसे कमाने का लालच देकर ठगी करने के तीन आरोपियों को शुक्रवार साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-80, फरीदाबाद निवासी ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि फेसबुक पर ठगों द्वारा उससे सम्पर्क किया गया जहॉ पर उसे बातो में फंसा कर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए विश्वास में लिया गया। शिकायतकर्ता को ठगों द्वारा बताया गया कि वे रुपए को अमेरिकी डॉलर में बदल कर निवेश करते है। जिसके बाद निवेश के लिए उसके पास एक लिंक भेज कर उससे लॉगिन करवाया गया। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने दो लाख रूपये ठगों के पास भेज और डॉलर में बदल कर निवेश करने को कहा। जिसके बाद ठगों द्वारा 4950 रू शिकायतकर्ता के खाता में लाभ के तौर पर भेजे और अधिक लाभ के लिए ज्यादा निवेश करने को कहा। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने 20 लाख का निवेश किया जिसके तुरंत बाद ठगों ने उसे ब्लॉक कर दिया। ऐसे करके ठगों ने 21 लाख 95 हजार 50 रुपए की ठगी को अंजाम दिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिरीष निवासी विठ्ठलवाडी, आकाश घोसले निवासी शिवशंभू कॉलोनी, पुणे, महाराष्ट्र व तौफिक अलफाज निवासी गाँव रनियाला फिरोजपुर झिरका हाल रायगढ महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी तौफिक व आकाश खाताधारक है और इनक खाता में क्रमश 3.5 और 2 लाख फ्राड के पैसे आये थे तथा शिरीष ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाता था इसने आकाश से खाता लेकर ठगों को दिया था। अधिक पुछताछ में सामने आया की आरोपी तौफिक ट्रांस्पोर्ट का काम करता है और वही आकाश व शिरीष पुणे में हास्पिटल में काम करते है। अधिक पूछताछ के लिए आरोपी तौफिक को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा आकाश और शिरिष को पुछताछ के बाद जेल भेजा गया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर