फरीदाबाद : चोरी की बाइक सहित वाहन चोर गिरफ्तार

फरीदाबाद, 5 जनवरी (हि.स.)। एवीटीएस क्राइम ब्रांच की टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। चोर के पास से चोरी की एक बाइक बरामद की है। पुलिस द्वारा रविवार काे जारी जानकारी के अनुसार जांच में सामने आया है कि आरोपी पर पूर्व में भी 3 वाहन चोरी और एक अवैध हथियार का मामला दर्ज है।पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार किए गए वाहन चोरी की पहचान आकाश निवासी संजय कॉलोनी ओखला फेज-2 दिल्ली के रूप में हुई है। बता दें कि पांच नवंबर को थाना सारन में न्यू जनता कालोनी निवासी गुलजार ने अपनी शिकायत में बताया कि 2 नवंबर को अपनी बाइक को घर के सामने खड़ा किया था। जब सुबह देखा तो बाइक वहां नहीं मिली। जिस शिकायत पर थाना सारन में मुकदमा दर्ज किया गया। अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश को कोर्ट से पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर, आरोपी आकाश से पूछताछ के बाद बाइक को बाटा थरमल पावर प्लांट के पास से बरामद किया है। पूछताछ में एक अन्य वाहन चोरी के मामले का भी खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपी के साथी से चोरी की बाइक को बरामद किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर