नए साल में फरीदाबाद पुलिस का  ट्रैफिक, महिला सुरक्षा व साइबर अपराध नियंत्रण पर रहेगा फाेकस:सतेंद्र गुप्ता

पुलिस कमिश्नर ने बनाया क्राइम से निपटने का रोड मैप

फरीदाबाद, 1 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद शहर में लगातार बढ़ते हुए क्राइम और रोड पर आए दिन लग रहे जाम की स्थिति से नए साल में योजना तैयार कर ली है। इसको लेकर फरीदाबाद के नए पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस द्वारा बनाए गए रोड मैप की जानकारी दी। दरअसल हाल ही में फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर के रूप में सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पदभार संभाला है। वही फरीदाबाद में क्राइम और जाम के झाम से निपटने को लेकर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि फरीदाबाद में लगभग चार-पांच ऐसे बिंदु है। जिन पर काम करना बेहद जरूरी है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि चाहे वह ट्रैफिक व्यवस्था हो, या महिला सुरक्षा हो सिक्योरिटी हो, या फिर साइबर क्राइम सभी पर काम करना बेहद जरूरी है। साथ ही कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि फरीदाबाद में जाम की स्थिति से निपटने को लेकर जहां एक तरफ लोगों के सुझाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र यानी कि नगर निगम के साथ मिलकर काम करना भी जरूरी है, जिससे जाम जैसी स्थिति से निपटा जा सकता है। वहीं कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने जनता और मीडिया से अपील करते हुए कहा कि जाम से निपटने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। बढ़ते साइबर क्राइम पर भी पुलिस कमिश्नर ने बताया कि लोगों को जागरूक तो किया ही जा रहा है। परंतु उन्हें और ज्यादा साइबर अपराध के बारे में जागरूक करना जरूरी है। इसी को लेकर वह अधिकारियों से मीटिंग करेंगे और साइबर क्राइम पर कैसे अंकुश लगाए जा सके उसे पर चर्चा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर