फरीदाबाद : पोहा में नशीला पदार्थ खिलाकर महिला से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
- Admin Admin
- Jul 08, 2025
फरीदाबाद, 8 जुलाई (हि.स.)। एक महिला ने अपने आफिस के मालिक पर नशीला पदार्थ खिला कर अश्लील हरकत करने के आरोप लगाया है। महिला ने थाना सेक्टर-आठ पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी का कार्यालय वाईएमसीए चौक पर है। कार्यालय में चार जुलाई को उनके मालिक विपुल कौशिक ने उसे और उसकी साथी महिला कर्मचारी को अपने कार्यालय में बुलाया और अलग-अलग दो प्लेट में उन्हें पोहा खाने के लिए दे दिया। उन्होंने अपने मालिक से कहा था कि वह दोनों एक ही प्लेट में खा लेंगे। उसने कहा कि नहीं तुम्हारी अलग-अलग प्लेट हैं। अपनी-अपनी प्लेट में पोहा खा लो। उन्होंने मालिक कौशिक कहने पर पोहा खा लिया। इस पोहा में नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था। विपुल कौशिक ने उसकी साथी महिला कर्मचारी से कहा कि मैडम आप अपने कार्यालय में ऊपर जाकर काम करो। उसे शिकायतकर्ता से कुछ काम है। इस बात को सुन कर उसकी साथी महिला कर्मचारी अपने कार्यालय में काम करने के लिए ऊपर चली गई। इसके बाद वह उससे गलत नीयत से छेडछाड़ करने लगा और कपड़े उतार कर सामने खड़ा हो गया। इस पर उसने शोर मचा दिया और वहां से भाग कर अपने घर चली गई। शोर करने के बाद कौशिक ने भी कपड़े पहन लिए। इसके बाद उसने घर जाकर अपने स्वजन को सारी घटना बताई। स्वजन उसे सेक्टर-आठ थाना पुलिस ले गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी । सेक्टर-11 पुलिस चौकी के इंचार्ज सुनील कुमार का कहना है कि अभी तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर



