बलौदाबाजार : पंचायतों में लग रहा किसान कार्ड बनाने पंजीयन शिविर
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

बलौदाबाजार, 28 मार्च (हि. स.)। ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर डिजिटल फार्मर आईडी (किसान कार्ड) बनाई जा रही है। किसानों के सहयोग एवं फार्मर आईडी बनाने के प्रचार-प्रसार हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं पंजीयन को अप्रुवल करने के लिए पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला अन्तर्गत ग्रामों में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी, सहकारी समिति एवं सीएससी के माध्यम से कार्यालयीन अवधि के साथ रात्रिकालीन शिविर लगाकर कृषकों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन किया जा रहा है।
कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में कृषि विभाग द्वारा कृषक पंजीयन डिजिटल पब्लिक इन्फास्ट्रक्चर के तहत एक महत्वपूर्ण पहल किया गया है जिसका उद्देश्य कृषि स्वामी की एक व्यापक और एकीकृत पंजीयन बनाना है। फार्मर रजिस्ट्री मे किसानों का पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित किया गया है। इस पंजीयन के माध्यम से सरकारी योजनाएँ और लाभ सही लाभार्थियों तक कुशलता पूर्वक पहुंच सकेगी।योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान पंजीयन अनिवार्य किया गया है। पंजीयन नहीं कराने पर योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। अब तक जिले के 102797 किसानों ने पंजीयन करा लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर