हिसार: किसान का रास्ता रोका, विरोध करने पर ईंटे मारकर किया घायल
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
घायल किसान गंभीर हालत में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज
में भर्ती
हिसार, 9 जनवरी (हि.स.)। क्षेत्र के गांव भोडिया
बिश्नोईयान में एक किसान का रास्ता रोककर उससे मारपीट करके घायल करने का समाचार है।
घायल किसान को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। घायल किसान बलवंत सिंह ने गुरुवार को पुलिस को
दी शिकायत में बताया कि वह गांव में रहता है और खेतीबाड़ी करता है। वह गत दोपहर अपने खेत में फसल की देखभाल करने के लिए गया हुआ था। जब वह वहां पर गया
तो देखा कि गांव धांगड़ निवासी शीशपाल ने हमारा रास्ता रोक लिया है और रास्ते के ऊपर
पोल लगा रहा था। जब उसने आरोपी शीशपाल से कहा कि आप रास्ते में पोल लगाकर हमारा रास्ता
क्यों रोक रहे हो। इतना कहते ही आरोपी शीशपाल ने मेरा रास्ता रोक लिया और अपने हाथ
में लिए हुई ईंटें मेरी ओर जोर से फेंकी। ईंट लगने से कंधे और हाथ पर मुझे गंभीर चोटें
आईं।
आरोपी शीशपाल ने चोट करने के साथ ही मुझे जान से मारने की धमकी दी। बलवंत सिंह
ने बताया कि चोट लगने के बाद मैंने अपने लड़के योगेंद्र को मौके पर बुलाया। उसके बाद
मेरा बेटा वहां पर पहुंचा और मुझे आदमपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल
करवाया लेकिन चोट ज्यादा होने के कारण मुझे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया
गया। इसके बाद मेरा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। आदमपुर पुलिस ने बलवंत
सिंह की शिकायत पर आरोपी शीशपाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर