खेत में करंट लगने से किसान की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
- Admin Admin
- Jun 22, 2025
प्रतापगढ़, 22 जून (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिले के हथुनिया थाना क्षेत्र के भणावदा गांव में रविवार सुबह खेत में काम कर रहे एक किसान की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 46 वर्षीय छगन मीणा के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, छगन मीणा सुबह अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे, तभी खेत के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज विद्युत लाइन का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। करंट लगने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने पर हथुनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ की मोर्चरी में भिजवाया। दोपहर करीब 2 बजे मृतक के पुत्र ईश्वर मीणा की रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के पुत्र ईश्वर मीणा ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व तेज आंधी-तूफान के कारण बिजली की लाइनें नीचे झूलने लगी थीं। इस संबंध में विभाग को सूचना दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि मरम्मत समय पर हो जाती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
मृतक छगन मीणा अपने पीछे तीन बच्चों सहित शोकसंतप्त परिवार छोड़ गए हैं। पूरे गांव में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है। मामले की जांच हथुनिया थाने के एएसआई रामचंद्र मीणा कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक



